Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बाबा रामदेव के बयानों की चौतरफा निंदा,ज्योतिषियों ने दी नसीहत

अल्मोड़ा। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बाबा रामदेव को नसीहत दी है। उन्होंने बाबा से कहा कि आप अपनी ग्रह शांति करवा लें।हाल ही में एलोपैथिक दवाओं पर 25 सवाल दागने वाले बाबा रामदेव अब ज्योतिष शास्त्र पर भी मिशाइल दाग रहे हैं।

डॉ पाठक ने कहा बाबा रामदेव आप कलियुग में पैदा हुए हैं ज्योतिष शास्त्र के प्रमाण सतयुग त्रेता द्वापर से धर्म ग्रंथों में वर्णित है,आप अपना कार्य ठीक से करते रहें बांकी लोगों को उनका काम करने दें, उन्होंने कहा बाबाओं को ज्यादा उछल कूद नहीं करनी चाहिए। आज आप पर अत्यंत खराब ग्रह दशा चल रही है तभी आप लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि अच्छा होगा कि ब्राह्मणों का परशुराम जागे और ब्रह्म समाज आपके खिलाफ आंदोलित होने को मजबूर हो, इसलिए आप ज्योतिषी लोगों को सम्मान से बुलाकर ग्रह शांति करा लें। इसी में आपका भला होगा। इधर जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट ने भी बाबा रामदेव के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि बाबा अपना व्यवसाय चलाये, और अपनी फ़िक्र करें न कि ब्राह्मणों व ज्योतिषियों की। उन्होंने कहा आर पार की लड़ाई के लिए अब पूरे प्रदेश के ब्राह्मणों एवं ज्योतिषियों को एक साथ मिलकर रणनीति तैयार की जायेगी।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News