उत्तराखण्ड
भारी बारिश से बह गया रानी पोखरा का वैकल्पिक मार्ग, लोगों की फजीहत
ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग में रानी पोखरा के पास वैकल्पिक मार्ग भी गत रात्रि पानी के तेज बहाव में बह गया है। रात से भारी मूसलाधार बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूर्व में हुई भारी बारिश के कारण पुल बह गया था, और बचा खुचा पुल का बाकी हिस्सा भी गत रात्रि हुई बारिश में पूरी तरह से बह गया है। अब लोगों को आवाजाही के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी वाहनों की आवाजाही नेपाली फार्म होते हुए हो रही है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के बह जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
















