कुमाऊँ
प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, ढाई सौ बच्चों ने लिया प्रतिभाग
हल्द्वानी। प्रचीन शिव मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में स्व.सुरेन्द्र नागर बॉबी की स्मृति में समान्य ज्ञान प्रयोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 250 बच्चों में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यपार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा समाज सेवी विपिन गुप्ता लाला चौधारी समर पाल सुभाष गुप्ता दीपक रुबली व प्रदीप कक्कड़ थे। जज के रूप में लक्ष्मी शिव मन्दिर स्कूल के टीचर थे।आज शाम को भजन संध्या का आयोजन किया कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया।मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया प्रति दिन रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।इस मौके पर कार्यक्रम सयोजक विजय पाल गोविन्द बिष्ट हरिमोहन अरोड़ा धर्मेन्द्र गुप्ता रुपेंद्र नागर प्रताप बिष्ट अशोक सिंधी हेमन्त साहू हरीश नाथ गोस्वामी नन्द किशोर जायसवाल दिनेश अग्रवाल सन्नी कपूर सोनू सूरी आदि थे।