कुमाऊँ
गोला पुल के नीचे मिली एक व्यक्ति की लाश,इलाके में चर्चा का माहौल
हल्द्वानी। यहां गौला नदी में पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने की चर्चा से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि गोला पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक मूल रूप से रामनगर की जाटव बस्ती का रहने वाला हैं, जिसका नाम लखन पुत्र संजय उम्र लगभग 23 वर्ष हैं। हालांकि अभी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।