कुमाऊँ
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बागेश्वर जिला इकाई गठित, रावल अध्यक्ष, जगाती चुने महासचिव
बागेश्वर। जनपद में आज नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नई जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। कालिका रावल को संगठन का अध्यक्ष और संजय साह जगाती को महासचिव बनाया गया। मनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन की समस्याओं के निदान और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने की बात कही।
रविवार को नगर के एक होटल में आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा। संरक्षक केशव भट्ट ने जिलाध्यक्ष के लिए कालिका रावल और महासचिव के लिए संजय जगाती के नाम का प्रस्ताव किया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनका अनुमोदन किया। अध्यक्ष और सचिव ने सभी सदस्यों की सहमति के आधार पर दीपक पाठक, कुंदन मटियानी को उपाध्यक्ष, पंकज डसीला को सचिव और प्रमोद जोशी को यूनियन का कोषाध्यक्ष मनोतीत किया। मोहन चंद्र उप्रेती, जगदीश उपाध्याय, मोहिउद्दीन अहमद, शंकर पांडेय, अखिल जोशी, नीरज पांडेय, लता प्रसाद, अजय कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी को यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पत्रकार हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहने की अपेक्षा की गई है।