Connect with us

उत्तराखण्ड

आपसी सामंजस्य व सहयोग से विवादों को निपटाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है लोक अदालत


रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – माननीय अध्यक्ष/ जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कहकशा खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला न्यायालय चम्पावत सभागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 सितम्बर 2023 के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मा0 जनपद न्यायाधीश ने कहा गया कि लोक अदालत आपसी सुलह या बातचीत की एक प्रणाली है। यह एक ऐसा मंच है जहां अदालत में लंबित मामलों (या विवाद) या जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में हैं, उन 2 पक्षों में समझौता किया जाता है या सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाया जाता है साथ उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 सितम्बर, 2023 में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन के वादों एवं पेंडिंग वादों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई एवं प्री-लिटिगेशन के अधिक से अधिक मामलों को नियत व निस्तारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण वोहरा, सीनियर सिविल जज हेमन्त सिंह राणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला, सिविल जज जहा आरा, सी०ओ० चम्पावत विवेक कुटियाल, ए०आर०टी०ओ० टनकपुर, समस्त अधिवक्तागण, पुलिस विभाग से आए समस्त थानाध्यक्षों एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव अपडेट- काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News