Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बिना प्रपत्रों के पर्यटकों को घुमाने वाली जिप्सियों पर एआरटीओ ने की बड़ी कार्रवाई,सीज

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व आसपास के लैंडस्केप में पर्यटको को बिना प्रपत्रों के घुमाने वाली 20 जिप्सियों पर एआरटीओ ने की कार्यवाही साथ ही 2 जिप्सियों को किया सीज। एआरटीओ के चैकिंग करने से जिप्सी चालकों मे हड़कंप मच गया।बता दें कि कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रामनगर को लगातार सूचना मिल रही थी कि कॉर्बेट पार्क में चलने वाली कई जिप्सीयां बिना प्रपत्रों के ही पर्यटकों को सफारी पर व कॉर्बेट के आसपास लैंडस्केप में सफारी पर लेकर जा रही है जिसको लेकर बुधवार को एआरटीओ विमल पांडे के नेतृत्व में परिवहन कार्यालय रामनगर ने वन प्रभाग रामनगर के सीताबनी जोन रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 20 जिप्सियों को बिना प्रपत्रों के पकड़ा साथ ही 2जिप्सियों को सीज करने की कार्यवाही की।

उन्होंने कहा कि लगातार अब हमारा यह अभियान जिप्सी चालकों के विरुद्ध जारी रहेगा। वहीं कार्यवाही में ज्यादा जानकारी देते हुए एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि हम लोगों ने जिप्सीयों के विरुद्ध एक अभियान चलाया था।जिसमें सीतावनी रोड में एआरटीओ ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया था कि बहुत सारी जिप्सियां ऐसी हैं जिनके प्रपत्र पूर्ण नहीं है, टैक्स नहीं है, कई ऐसे हैं जिन्होंने परमिट भी नहीं ले रखा है और ऐसे वाहन संचालको के होने की हमें शिकायत मिल रही थी जिसके अनुक्रम में आज हमने चेकिंग अभियान चलाया और लगभग 20 वाहनों के चालान किए। 20 जिप्सी वाहनों के चालान किए हैं जिनमें दो जिप्सी वाहन सीज भी किए गए हैं। साथ ही विमल पांडे ने बताया कि चालानो के भुगतान के लिए जिप्सी चालक हमारे पास आ रहे हैं और अपने प्रपत्र भी ठीक करवा रहेहैं।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News