कुमाऊँ
पर्वत प्रेरणा की न्यूज़ का बड़ा असर, डीआईजी उतरे मैदान पर शराबियों में मचा हड़कंप
हल्द्वानी। डीआईजी आनंद भरनी ने शनिवार को स्वयं मौके पर जाकर नशे का सेवन कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। डीआईजी खुद उतर पड़े मैदान में, जिससे नैनीताल रोड में ढाबों में नशा कर रहे लोगों में हड़कंप मचा गया। उन्होंने नशे के खिलाफ हल्द्वानी में चलाया सख्त चेकिंग अअभियान।
जजी के पास स्थित ढाबों में मारा छापा। पुलिस को देखते ही शराबियों ने लगाई दौड़ पुलिस भी शराबियों के पीछे भागती रही, पकड़ में नहीं आया कोई शराबी। सब भाग खड़े हुए। फिर उसके बाद डीआईजी साहब ने बोला कि हल्द्वानी में और जगह भी ट्रांसपोर्ट नगर,मंगल पड़ाव, मुखानी काठगोदाम आदि जगहों पर जहां भी लोगों द्वारा खुलेआम शराब पिलाई जाएगी वहां आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-शंकर फुलारा