Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-यहाँ हुआ आदमखोर गुलदार का हुआ अंत

पिछले काफ़ी लम्बे समय से भरदूरा पट्टी के लोग आदमखोर गुलदार के भय में जी रहे थे 1 अगस्त को माह लमगाँव इलाक़े में एक महिला को अपना निवाला बनाने के बाद 26 अगस्त को फिर भरपूरिया गाँव के एक मासूम बच्चे को इस आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया जिसके बाद समस्त इलाक़े के ग्रामीणों द्वारा जंगलात विभाग के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त रोष प्रकट किया।

जिसके परिणाम स्वरूप विभाग ने इस आदमखोर को मारने का परमिट जारी किया और मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मा दिया गया , एक महीने की कड़ी मशक़्क़त के बाद 26 सितम्बर की रात शिकारी जॉय हुकिल इस आदमखोर बाग से ग्रामीणों को निजात दिलाने में सफल हो पाए ,

ये जॉय हुकिल का 46वाँ आदमखोर शिकार है , उनके अनुसार इस आदमखोर बाघ की उम्र तक़रीबन 8/9 साल के आसपास होगी ।आज तक सरकार की तरफ़ से किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है ना ही कोई प्रशस्ति पत्र की अपनी जान पर खेल कर बिना बीमा के 46 आदमखोर मारे हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए गुड न्यूज : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही

More in उत्तराखण्ड

Trending News