Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्मैक तस्कर गिरफ्तार…..

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे ज्यादा मात्रा में स्मैक के साथ पुलिस और एसओजी ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इस बड़ी कामयाबी को मीडिया के सामने बताने के लिए खुद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है।

बताया गया है कि 522 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल लगभग 54 लाख रुपए की स्मैक लेकर हल्द्वानी आ रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी के मुताबिक नशे के खिलाफ पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है स्मैक एक जैसे गंभीर नशे के इस पूरे जाल को पुलिस उखाड़ने में कामयाब हो रही है। इसी के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने जेल भेजने की तैयारी कर दी है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश,कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता

More in उत्तराखण्ड

Trending News