Uncategorized
उत्तराखंड में नौकरी की सबसे बड़ी दौड़ शुरू, अगले 6 महीने में 13 भर्तियों की परीक्षाएं तय
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए आने वाला आधा साल उम्मीदों और मेहनत की सबसे बड़ी परीक्षा बनने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उन सपनों का रास्ता खोल दिया है, जो सालों से सरकारी नौकरी के इंतज़ार में थमे हुए थे। आयोग ने मई से अक्टूबर 2025 तक की परीक्षा रूपरेखा जारी कर दी है, जिसमें कुल 13 बड़ी भर्तियों का ऐलान किया गया है।
इस प्रस्तावित परीक्षा शेड्यूल में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया द्वारा जारी की गई इस रूपरेखा के मुताबिक, सबसे पहले 17 मई को वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक और हवलदार प्रशिक्षक की परीक्षा होगी। इसके बाद 25 और 31 मई को फार्मासिस्ट, केमिस्ट, खाद्य प्रसंस्करण पर्यवेक्षक और कुकरी पदों पर उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी।
जून महीने में 7 जून को टंकण और आशुलेखन परीक्षा होगी, जबकि 29 जून को वन दरोगा की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो प्रदेश के युवाओं के बीच सबसे ज्यादा चर्चित भर्तियों में से एक है। जुलाई में पुलिस आरक्षी और प्रयोगशाला सहायक जैसे पदों पर दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं होंगी, वहीं अगस्त में फोटोग्राफर, सहायक कृषि अधिकारी और तकनीकी पदों के लिए दो बड़ी भर्तियां प्रस्तावित हैं।
सितंबर में सहायक लेखाकार और स्नातक स्तरीय परीक्षा होगी, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी तय मानी जा रही है। अंत में 5 अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा के साथ यह सिलसिला फिलहाल थमेगा, हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ये सभी तिथियां परिस्थितियों के अनुसार बदली जा सकती हैं।
लेकिन इस बार फर्क यह है कि अब तैयारी का बहाना नहीं, मौका खुद दस्तक दे रहा है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह छह महीने सिर्फ परीक्षा के नहीं, बल्कि भविष्य की नींव रखने के हैं। अब जो मेहनत करेगा, वहीं इतिहास लिखेगा।
।
















