कुमाऊँ
नैब के बच्चों संग मनाया आशा ने जन्म दिन
हल्द्वानी। भाजपा महिला मोर्चा नगर महामंत्री व कात्यायनी फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शुक्ला ने अपना जन्मदिन गौलापार स्थित नैब के बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही नैब परिसर में पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में इस बात को भली-भांति समझा दिया है कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति कितना गंभीर होना होगा। जिससे सीख लेकर सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित करने की मुहिम से जुड़ना होगा। कोविड काल के दौरान प्रकृति ने दिखा दिया कि उससे बड़ा कोई नहीं है। विज्ञान भी नहीं। क्योंकि कोविड काल के दौरान हुए लाॅक-डाउन से कही न कहीं पर्यावरण का संरक्षण तो हुआ है। यह प्रकृति के घावों को भरने का समय है। इसके लिए सभी को पौध रोपण के प्रति आगे आना होगा। साथ ही रोपित किए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा भी संभालना होगा।