उत्तराखण्ड
चार साल के रिश्ते का खूनी अंत: युवती की नजदीकियां किसी और से बढ़ीं तो प्रेमी ने कर दी हत्या
हरिद्वार से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की सड़क पर ही गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात को उसने खुलेआम अंजाम दिया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया गया।
शुरुआती जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध था। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था।
इसी दौरान लड़की की नजदीकियां किसी और युवक से बढ़ने लगीं। इस बात से नाराज होकर आरोपी प्रेमी ने गुस्से में लड़की को मौत के घाट उतार दिया। मृतक लड़की का नाम हंसिका यादव बताया गया है जो मूल रूप से यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी और फिलहाल नवोदय नगर में रह रही थी।
पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



