Connect with us

उत्तराखण्ड

तेज बारिश के बाद उफनी यमुना में मिले लापता श्रद्धालुओं के शव, 23 जून को हुए थे हादसे का शिकार

यमुनोत्री के पैदल रास्ते पर तेईस जून को जो भूस्खलन हुआ था उसमें जो लोग लापता हो गए थे उनमें से दो के शव अब जाकर मिले हैं। ये दोनों शव रविवार को भगेली गाड़ यमुना नदी में दिखाई दिए। जिनकी पहचान मुंबई के रहने वाले पैंतीस साल के कमलेश जेठवा और दिल्ली के कृष्णा विहार की ग्यारह साल की भाविका शर्मा के रूप में हुई है।

शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को निकालकर नौगांव के अस्पताल भेजा गया। चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि जहां हादसा हुआ था वहां से एक शव और एक पैर बरामद हुआ है। अब पहचान के लिए परिवार के लोगों को बुलाया गया है।

घटना वाले दिन जानकीचट्टी से यमुनोत्री की ओर जाने वाले रास्ते पर नौकैंची के पास अचानक बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिर पड़ा था। उस वक्त वहां चार से पांच लोग पैदल चल रहे थे जो अचानक खाई में जा गिरे थे। तभी से रेस्क्यू टीम में शामिल पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लगातार तलाश में जुटे हुए थे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ओम बिरला के दौरे में प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, देहरादून डीएम सविन बंसल को मिला शासन का नोटिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News