Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां नाले में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोयाबीन फैक्ट्री के पास नाले में क्षेत्रवासियों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी , सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच में प्रतीत हो रही है , पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त युवक नहर की पुलिया पर बैठा होगा, जिससे वह नीचे गिर गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
फिलहाल युवक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास जारी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक आसपास का नहीं लग रहा है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक

More in कुमाऊँ

Trending News