कुमाऊँ
यहाँ पेड़ से लटका मिला युवक का शव
कालाढूंगी रेंज के धापला गेट जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, वन अधिकारियों के मुताबिक युवक की शिनाख्त चंदन सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। मृतक घर से कही जाने की बात कहकर निकला था, उसका शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।