उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में नाले से मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
हल्द्वानी के मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कई दिनों पुराना हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि यह कोई दुर्घटना थी या किसी आपराधिक घटना का नतीजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
















