Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रामनगर एनएच मार्ग पर मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी

रामनगर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गया बता दें कि मामला नेशनल हाईवे 309 पर पीरूमदारा के पास का है यहां एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे एक पुलिया के नीचे ही फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। काफी मशक्कत के बावजूद पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है। मृतक की गर्दन पर दबाए जाने के निशान मिलने के कारण मामला हत्या का माना जा रहा है।पीरूमदारा स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के पास पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना पर पुलिस में खलबली मच गई। कुछ ही देर में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने शव को पुलिया के नीचे से निकलवाया। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। महर ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास होगी।शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अधेड़ की गर्दन पर दबाने के निशान दिख रहे हैं। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के मुक्केबाज़ों ने रोहतक में दिखाया दम, प्रियांशु को रजत और हर्षित को कांस्य पदक

More in कुमाऊँ

Trending News