Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

युवा ग्राम प्रधान का घर से 60 मीटर दूरी पर मिला शव, मचा हड़कंप

युवा ग्राम प्रधान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है बता दे कि मामला पातली गांव का है। यहाँ के 30 वर्षीय ग्राम प्रधान जगदीश सती पुत्र ख्याली सती का शव घर से करीब 60 मीटर दूरी में मिला है। ग्रामीणों को शव मिला तो उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। ग्राम प्रधान के सिर पर गंभीर चोट मिली है, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।मृतक जगदीश सती के चाचा मदन सती ने पुलिस को कुछ अन्य जानकारी भी थी। उन्होंने बताया कि जगदीश का पिछले 8 साल से गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पुलिस को उस एंगल से भी जांच करनी चाहिए। मामले में आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही की जाएगी। ग्राम प्रधान की मौत के बाद पूरा गांव सदमें में हैं। युवा जगदीश मिलनसार थे। वह युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की बात करते थे, इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना था। जगदीश युवा ग्राम प्रधान के रूप में नैनीताल जिले में भी पहचाने जाते थे। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस से की है।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

More in कुमाऊँ

Trending News