Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार के सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सात गिरफ्तार

हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने डैंसो चौक के पास स्थित होटल पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इस गोरखधंधे को होटल का मालिक और मैनेजर मिलकर एक ब्रोकर की मदद से चला रहे थे।पूरे नेटवर्क को योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा था। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाई गई युवतियों को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड नितिन नामक ब्रोकर है, जो भगवानपुर के नन्हेड़ा गांव का रहने वाला है। वह लड़कियों को 25 से 30 हजार रुपये महीने में बुलवाता था और उन्हें इस होटल के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी भेजा जाता था।पूरे गिरोह का संचालन डिजिटल माध्यमों, खासकर व्हाट्सएप के जरिए हो रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामान और नगदी भी बरामद हुई है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जानकारी दी कि होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद लगातार निगरानी की जा रही थी और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। फिलहाल फरार ब्रोकर नितिन की तलाश जारी है और पुलिस उसकी संलिप्तता वाले पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है, ताकि इस अवैध धंधे की पूरी जड़ तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  सावधानी ही बचाव: बरसात में सांप-बिच्छू से रहें सतर्क, डॉक्टर बोले—पहला आधा घंटा होता है निर्णायक

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News