उत्तराखण्ड
छात्रसंघ प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, चुनावी सर्वे में रश्मि लमगडिया सबसे आगे…
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी, छात्र संघ के प्रत्याशियों ने हल्द्वानी में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं के घर-घर जाकर संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
छात्रसंघ प्रत्याशियों के अंतिम दिन प्रचार में रश्मि लमगडिया सबसे आगे रही। उन्होंने धुआंधार प्रचार करते हुए हल्द्वानी के अलग-अलग जगहों में जाकर छात्र छात्राओं से घर-घर जाकर संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
रश्मि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य छात्र हितों के लिए संघर्ष करना है और एमबीपीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं की जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए आगे रहेंगी और एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को कई कामों से नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं वह इस समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करने में प्राथमिकता देंगी।
छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रश्मि लमगडिया के समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और हल्द्वानी के अलग-अलग वार्डो और कॉलोनियों में जाकर छात्र-छात्राओं से संपर्क किया और रश्मि लमगडिया के पक्ष में वोट करने की अपील की। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रश्मि लमगडिया को समर्थन का भरोसा दिया। जिससे रश्मि के समर्थकों में उत्साह नजर आया और रश्मि के समर्थक इस आश्वासन से जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।
रश्मि लमगडिया ने सभी छात्र-छात्राओं से 24 दिसंबर को उन्हें वोट देकर विजय बनाने की अपील की और कहा कि उनकी जीत सभी छात्र छात्राओं की जीत होगी। और वह समस्त छात्र-छात्राओं की आवाज बनेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगी।
संवाददाता – शंकर फुलारा