Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जाने वाली कार की ट्रक से भयंकर टक्कर, सड़क पर उड़ गईं होश उड़ाने वाली चीखें

हल्द्वानी। नैनीताल जाने वाले मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। भुजियाघाट के समीप लखनऊ नंबर की एक कार तेज रफ्तार में नैनीताल की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार से राहगीर भी सन्न रह गए। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जबकि अन्य दो यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं पहुंची।

दुर्घटना के बाद नैनीताल रोड पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था फिर से सामान्य की गई।

पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल मार्ग पर वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में तेज गति, ओवरटेकिंग और लापरवाही जैसे कारणों से दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो प्रशासन और यात्रियों दोनों के लिए गहरी चिंता का विषय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसा : स्कार्पियो और स्कूटी की हुई टक्कर, दो की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News