Connect with us

Uncategorized

घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुखानी थानाक्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुरा स्थित पीपल पोखरा में बीते चार दिन पहले अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार पर आग लगा दी। जिस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही अब पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए फुटेज खंगाल रही है। एक संदिग्ध फुटेज में कैद भी हुआ है।नवनीत बिष्ट ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई की रात जब उन्होंने घर के बाहर अचानक आग धधकती देखी तो वह मौके पर पहुंचे। तब तक उनकी कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।शक जताते हुए उन्होंने कहा कि बिठौरिया निवासी दो लोगों ने वर्ष 2021 में उनके थल सेना से सेवानिवृत्त 77 वर्षीय ससुर नंदन सिंह राणा को अपमानजनक और आत्महत्या को उकसाने वाले पत्र डाक से भेजे थे। इस बात को लेकर आरोपियों से विवाद चला आ रहा है।रंजिश के चलते आरोपियों ने अपने किसी साथी से उनकी कार को आग लगवाई है। दावा है कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड भी हुई है।वहीं पीड़ित के ससुर ने तहरीर देते हुए बताया कि घटना के बाद से उन्हें भी मारने की धमकी दी जा रही है। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि अज्ञात लोगों पर कार फूंकने के आरोप में प्राथमिकी कर ली है। साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में महिला ने की आत्महत्या, पांच बच्चों के सामने लगाया फंदा

More in Uncategorized

Trending News