Connect with us

उत्तराखण्ड

पकड़ा गया दुकान में आग लगाने वाला सिर फिरा, रंजिश के चलते लगाई आग

अल्मोड़ा। पारिवारिक रंजिश में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एसओजी व दन्या पुलिस ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर टाली बड़ी अनहोनी। दिनांक 4/9/2022 को मोहन सिंह डसीला निवासी डसीली दन्या द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान में आग लगाकर सारा सामान जला दिया है , जिसमें थाना दन्या में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद दूसरी घटना दिनांक 11/09/2022 को ललित जोशी निवासी दन्या लामापाँली द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया।

एस एस पी प्रदीप कुमार राय ने दोनों मामलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष दन्या व एसओजी प्रभारी को टीम गठित कर उक़्त मामलों में सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ व सर्विलांस की सहायता से शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। सीओ विमल प्रसाद अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार/एसओजी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा एसओजी व थाना दन्या पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामलों में छानबीन की जा रही थी ।

दन्या पुलिस व एसओजी ने सीटीवी व सर्विलांस टीम की मदद लेकर गहन सुरागरसी – पतारसी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। जिसके आधार पर एक युवक कमल सिंह बिष्ट उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व0 भुवन सिंह निवासी ग्राम पोखरी थाना दन्या अल्मोड़ा हाल पदमपुरी थाना दन्या जिला-अल्मोड़ा को दन्या डसीली आते समय गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से चोरी की हुई मोटर साइकिल होंडा यूनिकार्न बाईक सं0 यूके01बी 4382 बरामद की गई।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर दुकान में आग लगाने व बाईक चोरी की बात स्वीकारी है।

यह भी पढ़ें -  राजराजेश्वरी चंडिका देवी गोल गोबिंद गुणसाई सिमली की देवरा यात्रा पहुंची तेगुनिया।

अभियुक्त की निशानदेही पर आग लगाने में प्रयुक्त अधजली पैन्ट भी बरामद कर ली गयी है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना दन्या,उ0नि0 भगवान महर, कानिo सुरेन्द्र नेगी, कानि0 कुन्दन लाल, कानि0 बलवंत प्रसाद साईबर सैल पवन थ्वाल, एसओजी विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल थे। पुलिस के खुलासे के अनुसार 5 माह पूर्व मोहन सिंह डसीला द्वारा आरोपी कमल सिंह बिष्ट को एक शादी समारोह में अपने दोस्तों से पिटवाया था और कपड़े भी फ़ाड़ दिए थे। आरोपी ने जब किसी कार्यवश जिला सहकारी बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया तो बाजार में किसी को भी गारंटर न बनने को कहा जिस कारण आरोपी कमल सिंह बिष्ट, मोहन सिंह डसीला से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते दिनांक 2/3 सितम्बर 2022 की रात्रि को आरोपी कमल सिंह बिष्ट ने मोहन सिंह डसीला की गारमेन्ट की दुकान में आग लगा दी।इसके कुछ दिनों बाद दिनांक 10/11 सितम्बर 2022 की रात्रि को अपने साथी अमित कुमार पुत्र भूरा सिंह नि० ग्राम असोडा पो० हापुड़ कोतवाली हापुड़ के साथ मिलकर पल्ली दन्या से मोटरसाईकिल चोरी कर ली।

आरोपी ने पूछताछ मै यह भी पता चला की आरोपी चंडीगढ़ में थाना सेक्टर-11 से मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है। दरअसल बाहर रहता था आरोपी, अपने पिता भुवन सिंह की मृत्यु के बाद 2021 में दन्या आया था जहाँ वह किराये पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चला रहा था। उसकी पारिवारिक रंजिश के चलते खट्टा नाम के व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से दन्या आ रहा था। लेकिन इस बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके साथी अमित कुमार की तलाश जारी है जो की फरार है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News