उत्तराखण्ड
माँ पूर्णागिरि धाम में जुड़वां दो बकरे बने आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि। उत्तराखंड के जनपद चम्पावत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पूर्णागिरि धाम में इनदिनों माँ पूर्णागिरि का भव्य मेला चल रहा है
इस दौरान उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि मेले में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
वही हल्द्वानी से आये श्रद्धांलुओं के साथ दो जुड़वा बकरो नें वहां से गुजरने वाले श्रद्धांलुओं और स्थानीय दुकानदारों का मन मोह लिया
बताया जा रहा है दोनों बकरे लगभग बीस मिनट तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे इतना ही नहीं बल्कि कई श्रद्धांलुओं और स्थानीय लोगों नें तो जुड़वा बकरो के फोटो खींचने सुरु कर दिए
वही मौजूद थाना भैरव मंदिर स्थित दुकानदार सुरेश महर ऊर्फ ठाकुर नें बताया आज पहली बार पूर्णागिरि धाम में दो जुड़वा बकरे पहुचे जो दिखने में बिल्कुल एक जैसे थे वह एक बराबर बजन के दिख रहे थे।
हल्द्वानी से पूर्णागिरि दर्शन करने आये श्रद्धालु दोनों जुड़वा बकरो को माँ काली और माँ पूर्णागिरि के दर्शन कराने लाये थे दर्शन के बाद लौटते समय दोनों जुड़वा बकरे करीब बीस मिनट तक वहां से गुजरने वाले श्रद्धांलुओं और दुकानदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे और बताया इंसानों में जुड़वा तो देखे है लेक़िन बकरो को जुड़वा हमने पहली बार देखा है जो अपने आप में अजब गजब था