कुमाऊँ
शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे लोगों का चालान
कालाढूंगी। ऑपरेशन मर्यादा के तहत कालाढूंगी पुलिस ने आज शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दर्जनों लोगों पर चलानी कार्यवाही की।
ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं पर्यटन स्थलों में गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस सक्रियता से करवाई कर रही है। इसी के तहत कालाढूंगी बोर नदी में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस द्वारा अन्य राज्यों एवं शहरों (बाजपुर, मेरठ, गाजियाबाद, काशीपुर, जसपुर, अलीगढ़, दिलत) से आकर बोर नदी में नहाने तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 20 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत तथा 10 व्यक्तियों का महामारी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में आज (गुरुवार) को कालाढूंगी पुलिस द्वारा अन्य राज्यों एवं शहरों (बाजपुर, मेरठ, गाजियाबाद, काशीपुर, जसपुर, अलीगढ़, दिलत) से आकर बोर नदी में नहाने तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 20 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत तथा 10 व्यक्तियों का महामारी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।