Uncategorized
हवा सिंह’ की गर्मी उतारी चमोली पुलिस ने — ठंडी हवा अब जेल की।
चमोली। जनपद चमोली को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त रखने की दिशा में चमोली पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को देखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20 जून 2025 को पवन सिंह रावत उर्फ ‘हवा सिंह’, निवासी गुडम स्टेट, तलवाड़ी थाना थराली को गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3 के तहत माननीय जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद से तड़ीपार (जिला बदर) किया गया था। लेकिन दिनांक 23 जुलाई 2025 को अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए गैस गोदाम मंडल, गोपेश्वर में पाया गया। तत्परता दिखाते हुए थाना गोपेश्वर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 19/25, धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1970 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चमोली पुलिस का सख्त संदेश —कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।









