दिल्ली
बढ़ने लगी कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाएं, रहें सावधान : ईश्वर रावत
नई दिल्ली। केरल में कोविड-19 की स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी है, ऐसे में तीसरी लहर की संभावनाएं बनती जा रही है मगर अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने तकरीबन सारी पाबंदी हटा दी है, जिसके बारे में जनता से राय नहीं ली मगर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों के स्कूल खोलने के लिए जनता से राय मांगी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर रावत ने सभी से सावधान रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से कहा है वह अपने-अपने माध्यम से अरविंद केजरीवाल को लापरवाह कदमों को उठाने से रोकें। पिछली दूसरी लहर में हमने दिल्ली को श्मशान बनते देखा है डर लग रहा है, उसका कारण है अरविंद केजरीवाल जिनकी लापरवाही कहीं दिल्ली को बर्बाद ना कर दे, क्योंकि इन सब का ध्यान दिल्ली में काम और उत्तराखंड, पंजाब, गोवा,चुनाव पर ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब से अनुरोध करता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को जगाने व दिल्ली को बचाने का दबाव बनाएं। जिससे दिल्ली सरकार की आंखें खुले और दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट एंबुलेंस सारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दे सकें।