उत्तर प्रदेश
प्रधान पिता व भाई पर मारपीट का आरोप
किच्छा। ग्राम दरऊ में प्रधान पिता और प्रधान के भाई ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। यही नहीं पीड़ित पक्ष नेआरोपियों पर छेड़खानी करने का आरोप भी लगाया है।
दी गई तहरीर में 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की है। घटना गत शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है।पीड़ित पक्ष का कहना है, पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की, 112 पर कॉल करने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई । आरोप है पुलिस मामले को निपटाने में लगी है। चौकी इंचार्ज दरऊ ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया है। बताया गया उसकी बहन ग्राम दरऊ की प्रधान है प्रार्थिनी ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात।
रिपोर्ट-आनंद वर्धन मिश्रा





























