उत्तराखण्ड
वंदे भारत ट्रेन को टनकपुर से चलाए जाने की मुख्यमंत्री से की मांग
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टनकपुर से देहरादून तथा टनकपुर से नई दिल्ली के लिए बंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। इसको लेकर टनकपुर लायंस क्लब परिवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौपा।
टनकपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अब भी काफी पिछड़ा है जबकि यह क्षेत्र का सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।
टनकपुर उत्तराखंड का सीमांत क्षेत्र है यहां भारत देश की सीमा नेपाल से लगती है यहां से बंदे भारत रेल चलाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने टनकपुर से देहरादून तक एवं दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन को चलवाने की मांग की है इससे जहां एक ओर रेलवे को भारी राजस्व की प्राप्ति होगी तो वही दूसरी ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी हमारे देश की सेना को भी काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही साथ इस क्षेत्र की आम जनता भी लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर टनकपुर लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन अंकित अग्रवाल, सचिव लायन रचित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष लायन दीपक छतवाल, लायन अनुराग अग्रवाल, लायन क्रांति मोहन सक्सेना तथा लायन संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।