Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने 9 दिन पहले शुरू की थी चीनी मिल,अब तक नहीं हुआ उत्पादन

प्रदेश में 4 साल बाद उधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में स्थित चीनी मिल में काम शुरू करने की कवायद हुई, लेकिन पेराई सत्र के उदघाटन के 9 दिन बाद भी उत्पादन शून्य चल रहा है। गन्ना किसानों का गन्ना खराब होने की वजह से किसानों में मिल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। लंबे समय से मिल बंद होने की वजह से मशीनों में आई तकनीकी खामियों की वजह से मिल में आए दिन लगातार कोई न कोई दिक्कत सामने आ रही है। तकनीकी खामियों की वजह से मिल का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो रहा है। मिल में उत्पादन बंद होने की वजह से गन्ना शोपीस बनकर रह गया है। अब गन्ना किसानों को गन्ने की खराब होने की चिंता है और खेतों में खड़े गन्ने से किसान परेशान हैं।

29 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना उद्योग मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से चीनी मिल में पेराई सत्र का उदघाटन किया था। नौ दिन बीत जाने के बाद भी चीनी मिल की मरम्मत में जुटे अधिकारी खराब मशीनों को काबू नहीं कर पा रहे हैं। वही कार्यदाई संस्था के यूनिट हेड अतुल दुबे का कहना है कि सालों से मशीनों के बंद होने की वजह से कंट्रोल पैनल वायल में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक मिल के पास जरूरी ईंधन तक उपलब्ध नहीं है मिल प्रबंधन ईंधन की जुगत में लगा हुआ है। मंगलवार को किसानों ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों व क्रय केंद्रों में गन्ना खराब हो रहा है गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 9 तारीख को 9:00 बजे तक चीनी मिल का संचालन नहीं होता है तो संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चीनी मिल पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल ने मिल में पहुंचकर चीनी मिल प्रबंधन से वार्ता की है।अब देखना है कि आगामी 9 तारीख तक चिनी मिल का पुनः संचालन होता है या नहीं। चीनी मिल के जीएम आरके सेठ ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से मिल संचालन का काम अवरूद्ध हो रहा है। इस मामले में दूसरी चीनी मिलों से भी सहयोग लिया जा रहा है जल्दी ही मिल का पुनः संचालन होगा ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुफ्त
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News