कुमाऊँ
मां पूर्णागिरि के दर्शन को आया बच्चा खाई में गिरा, सिर में गंभीर चोट
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। मां पूर्णागिरि के दर्शनों का आया एक बच्चा अचानक फिसलने की वजह से खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खाई में उतर कर बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर किया गया है।
कल रात्रि परिजनों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आया आठ वर्षीय अनमोल निवासी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हनुमान चट्टी के समीप अचानक फिसलने के कारण करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे परिजनों के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। भैरव मंदिर थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रस्सियों के सहारे किसी तरह खाई में उतर कर बच्चे को बाहर निकाला और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।