उत्तराखण्ड
खेल प्रतियोगिताओं में श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल के बच्चों ने दिखाया जलवा
हल्द्वानी। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों ने खूब जलवा बिखेरा। स्कूल के विभिन्न हॉउस (ग्रुप द्वारा अपनी अपनी टीमें उतार कर इस प्रतियोगिता में भागीदारी की गई।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हरभजन सिंह सच्चर द्वारा किया गया, सभी बच्चों ने मार्च पास्ट निकालते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें बच्चों ने उत्साह व भरपूर जोश दिखाया। जिसमें रेड हाउस ,ब्लू हाउस ,ग्रीन हाउस एवं येलो हाउस के बच्चों ने जोर-शोर से प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय जोशी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि इस तरह के हाउस के मध्य हुई प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैँ।समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। सभी हाउस इनचार्ज-श्रीमती ममता नेगी – रेड हाउस, श्रीमती निशा रावत – ग्रीन हाउस,श्रीमती हरजीत कौर – ब्लू हाउस,श्रीमती सारिका सागुंडी – यलो हाउस,वॉइस प्रिंसिपल उपप्रधानाचार्य सोनी कपूर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। ऋचा शुक्ला , एल एम, सुभाष गौड़ एवं नीतीश समेत समस्त स्कूल के कर्मियों ने बच्चों के खेल प्रदर्शन में भरपूर सहयोग किया।