Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। देहरादून सहित कई जिलों में आज झमाझम बारिश हुई। हरिद्वार और देहरादून में तेज तूफान से धूल मिट्टी और कूड़ा शहर की सड़कों में पसरा रहा। लोगों को वाहनों में आवाजाही करना में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सोमवार को खराब रहेगा मौसम का मिजाज
बता दें मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से सोमवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था । इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया था।

मौसम वैज्ञानिकों ने सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ ही बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।

17 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर SC का फैसला आज, अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, चारों ओर सुरक्षाबल तैनात

More in उत्तराखण्ड

Trending News