Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नें रात्रि चौपाल लगाकर सुनी जन समस्या

चंपावत। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चंपावत के जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने विकास खण्ड चम्पावत की दुरस्त ग्राम पंचायत गड़कोट के प्राथमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं रात्रि विश्राम गांव में ही किया उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर रात्रि में भोजन किया और क्षेत्र की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जाना।

‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहल करते हुए सोमवार रात को गड़कोट ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल लगाई गई। जो करीब तीन घंटे चली चौपाल में जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्रामीण की समस्या सुनी और उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, रात्रि चौपाल से ग्रामीण गदगद हो गए उन्हें उम्मीद है कि उनके गांव में जिलाधिकारी के आने से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान और निस्तारण होगा।

जिलाधिकारी भंडारी ने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं के निदान के लिए हमें स्वयं आगे आकर पहल करनी होगी शासन प्रशासन से उनकी पूर्ण मदद की जाएगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अहम भूमिका है महिलाएं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की धुरी हैं, भंडारी ने कहा कि गांव में स्वरोजगार को बढ़ाए जाने हेतु हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

मालूम हो कि ग्रामीण स्तर पर जनता की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारियों को गांवों में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए थे। जिन निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चौपाल लगाने की पहल की और सोमवार देर शाम गड़कोट ग्राम के प्राथमिक विद्यालय डाबरी में रात्रि चौपाल लगाई।

यह भी पढ़ें -  नव वर्ष के उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी ने फील्ड में उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था

ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत का स्वागत करते हुए गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही एक एक कर ग्रामीणों ने स्वयं एवं गांव की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

ग्रामीणों ने गांव में जंगली जानवरों के आतंक से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए तारबाड़, गौशाला, पेयजल, सुरक्षा दीवार बनाने, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, अंत्योदय कार्ड, सडक़, शौचालय बनाने व कई निर्माण कार्यों के भुगतान कराने की मांग की, जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पेयजल की समस्या पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 47.77 लाख रुपये से पेयजल के कार्य किया जा रहा है।

वही जिलाधिकारी ने जल्द पेयजल लाइन बिछा पेयजल आपूर्ति के आदेश विभाग को दिए ताकि ग्रामीणों की समस्या समाप्त हो सके चौपाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि विश्राम गांव के विद्यालय में ही किया।

रिपोर्ट – विनोद पाल

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News