उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने उठाया राफ्टिंग का लुफ्त
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी नें पूर्णागिरि में व्यवस्थाओं और अन्य समस्याओं का निरीक्षण करने के बाद अन्य अधिकारीयों संग राफ्टिंग का आनंद उठाया। वह चरण मंदिर से लेकर करीब 13 किलोमीटर टनकपुर सुप्रसिद्ध मोनी बाबा के लाइफ इज एडवेंचर L. A, राफ्टिंग कैंप तक राफ्टिंग करते हुए पहुंचे।
वही राफ्टिंग जगत में जिले का नाम रोशन कर रहे मोनी बाबा की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की वही टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राफ्टिंग का आनंद साझा करते हुए जिलाधिकारी ने लोगों को राफ्टिंग के लिए प्रेरित किया।
बता दें उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी टनकपुर दौरे के दौरान राफ्टिंग किए जाने की तैयारियों का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया इस दौरान लाइफ इज एडवेंचर L. A. से मोनी बाबा, ARTO सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायत अधिकारी भगवत पाटनी,मनोज पाण्डेय आपदा प्रबंधन विभाग,आदि मौजूद रहे।