उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी नें एक वर्ष के लिए टीबी मरीज को लिया गोद
चम्पावत। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने निक्षय मित्र के रूप में जिले के ग्राम सल्ली निवासी एक टी. बी. मरीज को गोद लिया है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त टी.बी. के मरीज को अगले एक वर्ष तक पोषण हेतु सहायता दी जाएगी। जिससे कि मरीज टीबी जैसी गभीर बीमारी से लड़ सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह यादव ने अवगत कराया कि जनपद चम्पावत में 193 टी बी के मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें से 174 टी. बी. के मरीजों ने पोषण हेतु सहायता मांगी है। जिले में वर्तमान में 130 टीवी के मरीजों को गोद लिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो से अपील की है कि सभी अधिकारी इस जनसहभागिता के अभियान में सहयोग करें।
रिपोर्ट – विनोद पाल