Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कांग्रेस ने दी अपने 40 वार्ड के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग

हल्द्वानी। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हल्द्वानी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 40 वार्ड के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आज स्वराज आश्रम में आयोजित किया गया, जिसमें एआईसीसी से नियुक्त ट्रेनर रतन चट्टोपाध्याय, ललित महाजन,सुखबीर यादव व पीसीसी से नियुक्त श्रीमती इंदू मान ने विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर ट्रेनिंग देते हुए और मजबूत और ताकतवर बनाने का काम किया।

महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि एआईसीसी से नियुक्त ट्रेनर द्वारा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अन्य पार्टियों की विचारधारा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया इन 60 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास व निर्माण के लिए क्या-क्या किया इसकी जानकारी भी दी गई ,उन्होंने कहा कौन सी ऐसी योजनाएं हैं जो कांग्रेस सरकार की थी और आज वर्तमान सरकार ने उनका नाम बदलकर अपनी योजनाओं में शामिल किया। बताया गया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से किस तरह जुड़कर और अधिक धारदार तरीके से अपनी बात अधिक से अधिक लोगों में पहुंचाई जा सकती हैं। साथ ही बताया कि इन 60 वर्षों में ऐसे कौन-कौन से कांग्रेस नेता रहे हैं जिनका देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है।

डिजिटल माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को स्क्रीन में कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में जानकारियां दी। ट्रेनिंग के अंत में सभी कार्यकर्ताओं से राय मांगी गई की आपकी विधानसभा की कौन सी एक ऐसी समस्या है जो कल आप को मौका मिले तो आप उसके समाधान को कैसे करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदेश, हरीश सिंह मेहता, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया, एआईसीसी सदस्य प्रयाग भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, जगमोहन सिंह चिल्वाल, महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, संदीप भैसोड़ा, महिला आयोग की पूर्व सदस्य रत्ना श्रीवास्तव, विमला सांगूड़ी, शशि वर्मा, मंजु सांगूड़ी, निर्मला जोशी, मीनाक्षी नयाल, अनीता बिष्ट, पुष्पा संभल, राजू टंडन, साइमा सिद्धकी,प्रदेश सचिव हाजी सुहेल सिद्दीकी, मयंक, भाई सलीम सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष राजू बिष्ट, नेत्र बल्लभ जोशी, विनोद रानी, मोहन सनवाल, वीरेंद्र जग्गी, रेहान मियां,प्रदेश महासचिव वरुण भाकुनी, प्रदीप बिष्ट, मनीष चौहान, शरीफ भाई, महेंद्र आर्य, मोहन बिष्ट,सेवादल कुमाऊं संयोजक भगवती बिष्ट,भगवती जोशी, जानकी जोशी,गोविंदी पांडे,सीमा भटनागर,गोविंद बगड़वाल, ललित मोहन पांडे, नरेंद्र सजवान, मनोज शर्मा, गिरीश पांडे, सेवादल इंदौर बिष्ट, तलत एहतेशाम, कनक,मंजू पांडे,जीवन सिंह कार्की, गिरीश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News