Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय व रोजगार के क्षेत्र में वेहतर काम होगा:राहुल

दन्या(संवाददाता)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीसी जोशी खेल मैदान दन्या से आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा राज्य में कांग्रेस की सरकार के आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय व रोजगार के क्षेत्र में वेहतर काम किया जाएगा।
राहुल जागेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ग़ोविन्द सिंह कुंजलवाल के पक्ष में स्टार प्रचारक के तौर पर उतरे।बता दें की राहुल गांधी खेल मैदान दन्या में लगभग ढ़ाई बजे पहुचे।जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भब्य स्वागत किया।

जागेश्वर विधानसभा प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजलवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा इतनी संख्या में लोगों का जुटाना परिवर्तन की लहर ही मानी जायेगी। गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रतिद्वंद्वी वीजेपी प्रतियसशी मोहन सिंह महरा पर तंग कसते हुए कहा लोगों के लिए काम न होने की टीस में पार्टी से अलग नही हुए हैं व तो अपने छोटे लड़के को जिला पंचायत अध्यक्ष नही बनाने की नाराजगी में पार्टी को छोड़े हैं। देश को आजादी दिलाने वाले परिवार के सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी हमारे बीच उपस्थित हैं। जो देश के गरीब, बंचित, शोषितों को सम्मान दृष्टि से निहारते हैं।

कुंजवाल ने कहा वीजेपी देश मे लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। विकास के नाम पर वोट की बात करने वाली पार्टी का विकास ही खो चुका है। जहाँ कांग्रेस की सरकार में जागेश्वर विधानसभा के गुराडाबाज में हरी प्रसाद उन्नयन केंद्र जो सौ करोड़ की लागत से बनना था और जिसमे दस हजार से ऊपर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना था। वीजेपी सरकार ने उसे बंद करने का काम किया। पहाड़ का युवा छोटी छोटी नौकरी के लिए अन्य राज्यों में भटक रहे हैं। ये पांच साल मेरे युवाओं के लिए समर्पित होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता की भूरी भूरी प्रशंसा की।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री आज महंगाई, बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार पर चुपी सादी है। प्रधानमंत्री केवल हिंदुस्तान के दस से पंद्रह अरबपतियों के लिए काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने जब देश में नोट बंदी करवाई उस समय कोई भी अरब पति परिवार लाइन में खड़ा नही था क्या देश मे कालाधन आया क्या। राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है हरि प्रसाद टम्टा उन्नयन केंद्र गुराडाबाज को चालू किया जाएगा जहा दस हजार की जगह बीस हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील

राहुल गांधी ने चार धाम चार काम की बात करते हुए कहा चार लाख युवाओं को रोजगार, सरकारी विभागों में रिक्तपदों को भरा जाएगा वही राज्य में छोटी छोटी संस्थानों को स्थापित करना छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करना, गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ से ऊपर नही होगा। प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बजली फ्री की जाएगी। राहुल गांधी ने स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार को प्रथमिकता देते हुए।स्वास्थ्य सेवा को विशेष प्राथमिकता देते हुए घर घर तक दवा पहुचाने के लिए एम्बुलेंस, मोटरसाइकिल व जिन गलियों के दो पहिया वाहन नही पहुचे वहा ड्रोन से दवा का वितरण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News