उत्तराखण्ड
नैनीताल के भीमताल में अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया
रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल के भीमताल में आज कॉन्ग्रेस पार्टी ने रामलीला मैदान में गलत तरीके से चिन्हित किए गए अतिक्रमण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य वह हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य वह भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी ने गलत तरीके से जिला
प्रशासन द्वारा लोगों के व्यवसाय को जो चिन्हित किया है उसके खिलाफ आंदोलन की बात कही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ कतई दिखाई नहीं दे रही है यहां के व्यवसाय कई वर्षों से अपना रोजगार चला रहे हैं लेकिन राज्य सरकार रिवर्स पलायन की बात करती है लेकिन खुद ही इनके व्यवसाय रोजगार को तोड़ने में आमद है सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अध्यादेश लाए विशेष सत्र बुलाए और उच्च न्यायालय में जाकर के इन गरीब जनता का पक्ष रखें कांग्रेस हमेशा इन व्यवसायियों के साथ हैं कांग्रेस को इसके लिए कोर्ट भी जाना पड़े तो कोर्ट जाएगी ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।