Connect with us

उत्तराखण्ड

संविधान है लोकतंत्र की आत्मा , व्याख्याता का पढ़ाया गया पाठ।

गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को व्याख्यान माला आयोजित की गई। एससी, एसटी कोचिंग सेल द्वारा आयोजित व्याख्यान माला का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक प्रश्न भारत के संविधान से पूछे जाते हैं। इसलिए हर परीक्षार्थी को भारतीय संविधान का अध्ययन गंभीरता के साथ करना चाहिए। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता संविधान विशेषज्ञ डॉ मनीष मिश्रा ने बताया कि भारत का संविधान दुनिया के संविधानों में विशिष्ट स्थान रखता है। भारतीय संविधान लोकतंत्र की आत्मा है क्योंकि इसमें भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान, स्वाभिमान, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए समान अवसर दिए गए हैं।कार्यक्रम संयोजक डॉ पीएल शाह ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कई छात्रों ने एससी, एसटी कोचिंग सेंटर से शिक्षा लेकर सरकारी नौकरी के लिए नियुक्त हुए हैं। इस अवसर पर डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ घनश्याम सिंह, डॉ बीपी देवली, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ रूपेश कुमार, डॉ राकेश मिश्र, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ अभय कुमार, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ दिनेश पंवार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अजयकिशोर भंडारी हो सकते है चमोली कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष।

More in उत्तराखण्ड

Trending News