कुमाऊँ
ठेकेदार ने दी मासूम बच्चों को सजा,सिर में उड़ेल दिया लीसा
अल्मोड़ा। तहसील स्यालदे से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, यहां ग्राम पंचायत टिटरी व ग्राम गुरना, गांव के कुछ मासूम जंगल में खेल रहे थे। खेलने के दौरान उन्होंने कुछ लीसे के गमले फेंक दिए।
बात दें की वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा,ग्राम चोना के जंगल में कुछ बच्चे गए हुए थे, बचपने के चलते उनके द्वारा कुछ लीसे के गमले फेंक दिए गए,बदले में ठेकेदार द्वारा सभी बच्चो को लाइन में खड़ाकर उनके सिर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए, ठेकेदार ने मासूमों को सजा देने से पहले एक बार भी ये नही सोचा कि इससे बच्चो की आँखों पर गलत असर पड़ सकता था।