कुमाऊँ
कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी ने फिर शुरू किया बहिष्कार,कहा कैबिनेट मंत्री का आश्वासन भी झूठा
हल्द्वानी। लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग परिसर में धरने पर बैठे कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आश्वासन के बाद विगत दिनों अपना धरना स्थगित कर दिया था, कैबिनेट मंत्री ने ठेकेदार बंधुओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे,किंतु स्थानीय मंत्री द्वारा बार-बार टाले जाने से नाराज ठेकेदारों ने आज पुनः निविदाओं का बहिष्कार करते हुए हल्द्वानी निर्माण खंड कार्यालय पर धरना दिया।
धरने में उत्तराखंड निर्माणाचार्य संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पांडेय ने वहां पर उपस्थित ठेकेदार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार आंदोलनों की भाषा को नहीं समझती है। जिस तरीके से पूरे देश में पिछले 1 वर्ष से किसानों का आंदोलन और देहरादून में आशा कार्यकत्रियों, उपनल कर्मचारियों,डिप्लोमा धारी तमाम संगठनों का लंबे समय से धरना प्रदर्शन चल रहे हैं,लेकिन इस सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। एक तरफ प्रदेश में युवा भीषण बेरोजगारी की चपेट में है और ठेकेदारी जैसा माध्यम ही उसके पास एक सरल रोजगार का साधन है जिसमें वह छोटी मोटी पूंजी लगाकर अपनी आजीविका संचालन करता है लेकिन वर्तमान सरकार इन विकास के सारथियों का बुरी तरह शोषण कर रही है । लंबे समय से भुगतान नहीं हो पा रहे हैं, मनमाने रेट लगाए गए हैं निविदाओं में किसी भी फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है आज समाज में हर वर्ग परेशान है।
श्री पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश के ठेकेदार बंधुओं को एक साथ संगठित होकर अपनी लड़ाई को लड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि 2003 में हमने पूरे प्रदेश के ठेकेदारों को देहरादून में इकट्ठा कर तत्कालीन सरकार से अपनी सारी मांगों को मनवाया था एकता का ही परिणाम था और आज फिर एकता की आवश्यकता है और यदि यह सरकार ठेकेदारों की मांगों को नहीं मानती है तो उन्हें आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाना चाहिए
धरना प्रदर्शन में कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजेश नेगी हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष योगेश तिवारी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ आंदोलनकारी बालम सिंह बिष्ट कैलाश साह, लाल सिंह पवार, घनश्याम पाठक,उमेश जोशी इकराम अहमद, इसरार अहमद पूरन चंद जोशी जगदीश चंद्र भट्ट, पंकज बजेठा, उपेंद्र कंनवाल आदि अनेकों ठेकेदार उपस्थित थे सभा का संचालन हरीश चंद्र आर्य मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।