उत्तराखण्ड
रेलवे स्टेशन से टैक्सी संचालन का विवाद पंहुचा थाने,रेलवे स्टेशन से टेक्सी संचालन का तमाम टेक्सी स्वामियों नें किया विरोध
टनकपुर – रविवार की शाम श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन के टेक्सी स्वामी व चालक टनकपुर थाने में पहुचे जहाँ उनके द्वारा रेलवे स्टेशन समीप व मुख्य द्वार पर होने वाले टेक्सी संचालन के विरुद्ध उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा को अपनी समस्याओ से अवगत कराया साथ ही रेलवे स्टेशन के समीप से पूर्णागिरि मार्ग के लिए संचालित होने वाले टेक्सी वाहनों पर नाराजगी जताई वहीं चालानी कार्यवाही के आलावा वाहनो और चालकों पर कठोर कार्यवाही की मांग की,
और बताया कि उनके द्वारा दबंगिरी से अपने वाहनों में सवारियों को बैठाया जाता है और पूर्णागिरि क्षेत्र भैरव मंदिर में भी लड़ाई झगड़े का माहौल उत्पन्न किया जाता है
समस्या सुनने के बाद उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा नें स्टेशन से टेक्सी वाहनों के संचालन पर कठोर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया,
जिसके बाद सभी टेक्सी स्वामी व चालक यूनियन कार्यालय के समीप पहुचे जहाँ उन्होंने अपनी गंभीर समस्याओ से यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार को अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन पर कुछ आक्रामक मैक्सी वाहन स्वामी व चालक मेला टंकी पर सवारियां नहीं पहुंचने देते वह लोग रेलवे स्टेशन से ही अपने वाहनों में सवारियों को बैठा लेते हैं वहीं दूसरी और सवारियों का इंतज़ार कर रहे मैक्सी वाहन स्वामियों व चालकों भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही इनके द्वारा पूर्णागिरि क्षेत्र भैरव मंदिर मैं अराजकता फैलाई जाती है तमाम टैक्सी स्वामी चालकों नें यूनियन अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन से पूर्णागिरि मार्ग के लिए संचालित होने वाले वाहनों को यूनियन से बाहर का रास्ता दिखाया जाये, और बताया की रेलवे स्टेशन के समीप व मुख्य द्वार से पूर्णागिरि मार्ग के लिए कुछ टेक्सी मैक्सी वाहन स्वामी व चालकों द्वारा टनकपुर पहुंचनें वाली सभी ट्रेन की सवारियों को अपने वाहनों में बैठा लिया जाता हैं जिस कारण निर्धारित स्थान मेला टंकी पर पूर्णागिरि तीर्थ यात्री नहीं पहुंच पाते है जिससे वहां इंतजार कर रहे टैक्सी स्वामी और चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है
यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने नाराज पूर्णागिरि मार्ग के मैक्सी स्वामियों व चालकों को शांत करते हुए आश्वासन दिया गया कि अगर आगे से ऐसा विवाद सामने आता है या फिर रेलवे स्टेशन से पूर्णागिरि मार्ग के लिए मैक्सी वाहनों का संचालन होगा तो उनपर यूनियन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी, अब देखना यह होगा कि रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही पूर्णागिरि मार्ग के लिए टैक्सी वाहन स्वामी व चालकों पर श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन कोई कार्रवाई करती है या नहीं