Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंढोरा हत्याकांड के अपराधी दबोचे गए

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घटना के दौरान उसके दो साथी मौके से भागकर गन्ने के खेत में छिप गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांबिंग ऑपरेशन चलाया और दोनों बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह तीनों बदमाश हाल ही में लंढोरा कस्बे में हुए गोलीकांड में शामिल थे, जिसमें दो भाइयों पर गोली चलाई गई थी। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस तभी से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी और आखिरकार इस मुठभेड़ में उन्हें पकड़ लिया गया।

घटना के संबंध में पुलिस को पहले कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन लगातार जांच और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश के बाद पुलिस को सफलता मिली। बीती रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश भागकर गन्ने के खेत में छिप गए।

पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर कांबिंग ऑपरेशन चलाया और दोनों फरार बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान अंकुश उर्फ रांझा, अभिषेक उर्फ रोबिन और सनी उर्फ प्रशांत के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल, तीन देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  दुर्मीगांव में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर और विभिन्न विभागों के स्टॉल।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच में जुटी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News