उत्तराखण्ड
नैना देवी मंदिर में वट सावित्री व्रत पूजन के दिन लगी सुहागन महिलाओ की भीड़
रिपोर्ट- भुवन ठठोला
नैनीताल। वट सावित्री के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्त जनों की भीड़ लगी रही मां नैना देवी मंदिर में सुबह से भक्त जनों की भीड़ जुटी हुई थी इस दौरान महिलाओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर बट के पौधे की चारो तरफ परिक्रमा कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सुहागिन महिलाओं ने कुमाऊनी परिधान में महिलाओं ने मंदिर में फोटो खींची।
मंदिर के पुरोहित नवीन चंद्र तिवारी ने बताया वट सावित्री के दिन महिला निर्जला व्रत रखकर बरगद के पेड़ की विधिवत पूजा अर्चना करती है प्राचीन कथाओं की मान्यता है कि इस दिन माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण को यमराज से वापस लेकर आई थी जिसकी वजह से यह दिन वट सावित्री के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती है।