उत्तराखण्ड
शारदा घाट पर हुआ सांस्कृतिक उत्सव,सुर-ताल से गरजा शारदा घाट
रिपोर्ट -विनोद पाल
टनकपुर। शारदा घाट पर हुए सांस्कृतिक उत्सव में रात की समा सुर-ताल से गरजी। मझे हुए कलाकारों ने मंच पर विभिन्न रागों और तालों पर चमत्कृत किया।
भव्य सांस्कृतिक उत्सव में संगीत जुगलबंदी के बीच कमलेश मेहरा ने “अवध में राजा राम” की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। साथ ही उनका यह नया गीत रिलीज हुआ।
नोडल अधिकारी व वरिष्ठ संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती के नेतृत्व में हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकारों ने रागबद्ध रचनाएं प्रस्तुत की। आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार आचार्य धीरज उप्रेती ने अवनद्ध वाद्य के बारे में बताते हुए तलबा सोलो प्रस्तुत किया। कार्तिक जोशी ने राग खमाज और पंकज जोशी राग विहाग पर बंदिशें सुनाई। संगीतज्ञ उप्रेती ने राग श्याम कल्याण के बाद भैरवी में “जो भजे हरि को सदा” की प्रस्तुति दी। श्रीमती कमलेश व साथियों ने भी राम भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद घाट सायंकालीन आरती हुई।