Connect with us

उत्तराखण्ड

फूलों से सजा माँ पूर्णागिरि का दरबार पहली नवरात्रि पर 20000 से अधिक श्रद्धांलुओं नें किये दर्शन

रिपोर्टर – विनोद पाल
टनकपुर- मां पूर्णागिरि धाम में प्रथम नवरात्री से ही भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो गया शारदीय नवरात्री के पहले दिन ही लगभग 20000 से अधिक श्रद्धांलुओं नें माँ पूर्णागिरि के दर्शन किये


मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि सभी पुजारीयो द्वारा मां पूर्णागिरी मंदिर को हजारों गेंदे के फूलों से सजाया गया है साथ ही काली मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है पुजारी व पुलिस श्रद्धालु को बारी-बारी से दर्शन कराने में जुटे हुए हैं। देश विदेश से लोग अपनी मनोकामना मांगने मां पूर्णागिरि के दरबार पहुंचे ,पुलिस प्रशासन द्वारा मेले मैं श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की कम करने के लिए लाइन लगाकर दर्शन करवाए जा रहे हैं।वहीं शारदा नदी स्नान घाटों में तैराक पुलिस की भी तैनाती की गई है टनकपुर से लेकर मां पूर्णागिरि धाम नेपाल स्थित ब्रह्मदेव मंडी में सिद्ध बाबा तक श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रथम नवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ पूर्णागिरि धाम में देखने को मिल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में आधी रात आग की तीन घटनाएं, ढाबा और दो दुकानों का सामान जलकर राख

More in उत्तराखण्ड

Trending News