Connect with us

Uncategorized

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, विधि विधान के साथ निकाला गया मुहूर्त



बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त बसंत पंचमी के मौके पर तय कर दी गई है। हिन्दू धर्म में चारधाम यात्रा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल एक निश्चित अवधि के लिए चार धाम यात्रा का शुभारंभ होता है। जिनमें से बदरीनाथ धाम यात्रा को विशेष माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बदरीनाथ धाम को भगवान विष्णु का प्रमुख निवास स्थल माना जाता है।


इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई 2024 (रविवार) को सुबह छह बजे ब्रह्ममुहूर्त पर खुलने जा रहे हैं। बता दें आज बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाडूघड़ा (तेल-कलश) श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार शाम बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंच गया था।

बसंत पंचमी के मौके पर निकाला शुभ मुहूर्त
हर साल की तरह बसंत पंचमी के मौके पर पूजा-अर्चना कर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त निकाला गया। बता दें कि बदरीनाथ धाम को धरती का वैकुंठ धाम कहा जाता है। मान्यता है कि छह महीने विश्राम के समय भगवान विष्णु यहीं निवास करते हैं

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News