उत्तराखण्ड
बेटी ने किया माता पिता का नाम रोशन,वन दरोगा की बेटी प्रियंका बनी नर्सिंग ऑफिसर
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटियां भी अपनी लगन, दृश्य संकल्प और कड़ी मेहनत के दम पर बड़े मुकाम हासिल कर रही है। वहीं टनकपुर बूम वन रेंज में तैनात वन दरोगा भरत नेगी की पुत्री प्रियंका नेगी ने नर्सिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए चयन हुआ है। जिससे वन विभाग व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
टनकपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर बीएससी नर्सिंग कर टिहरी गढ़वाल से करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है l मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल ग्राम सिरटोली की रहने वाली प्रियंका का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। प्रियंका ने वर्ष 2021 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री देहरादून से की है। वर्ष 2022 में 1 साल तक न्यू टिहरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात रही।प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।